संवाददाता, दिल्ली दर्पण टीवी
दिल्ली।। दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बजट पेश करते हुए राजधानी को देशभक्ति के माहौल में बदलने का ऐलान किया। अगले साल भारत अपनी स्वतंत्रता के 75 साल पूरे कर लेगा।
बता दे की बजट के दौरान सिसोदिया ने कहा कि इस खास मौके के 75 साल पहले से दिल्ली में देशभक्ति कार्यक्रमों की एक सीरीज शुरू हो जाएगी जो 15 अगस्त 2021 तक जारी रहेगी। इस पूरे कार्यक्रम को सिसोदिया ने ‘देशभक्ति महोत्सव’ नाम दिया है।
जानकारी के मुताबिक दिल्ली सरकार ने कई अहम प्रस्ताव इस समारोह के लिए पेश किए हैं। डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में 500 जगहों पर बड़े तिरंगे लगाए जाएंगे ताकि दिल्लीवासी जब भी घर से बाहर निकलें, उन्हें तिरंगा दिखे और वो इस महान देश पर गर्व महसूस करें।