जूही तोमर, संवाददाता
दिल्ली।। दिल्ली में शराब की दुकानों और शराब पिने की उम्र को लेकर केजरीवाल सरकार ने कड़े नियम तय किए है।
दिल्ली में अब नही चलाएगी सरकार ,शराब की दुकानें । बता दे की शराब के लिए अब सरकार ने लोगो के लिए नए नियम तय किए हैं। केजरीवाल सरकार ने शराब पीने की उम्र घटाकर 21 साल की है तो दूसरी ओर दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जानकारी दी है कि अब दिल्ली में शराब की दुकानें सरकार नहीं चलाएगी।
उन्होंने ये भी बताया कि दिल्ली में शराब की स्मग्लिंग रोक कर एक्साइज रेवेन्यू में 20 फीसदी की बढ़त होगी। शराब की दुकान चलाना सरकार की जिम्मेदारी नहीं है। यूपी और मध्य प्रदेश की तरह अब दिल्ली में भी शराब पीने की कानूनी उम्र 21 साल तय कर दि गई है। 21 साल से कम उम्र के युवकों की आईडी की जांच अनिवार्य होगी। नकली दारू को खत्म करने के लिए दिल्ली में भारत का सबसे पहला इंटरनेशनल स्तर की चेकिंग लैब भी बनेगा।