शिवानी मोरवाल, संवाददाता
दिल्ली।। दिल्ली सरकार के वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने 69,000 करोड़ रुपय का बजट पेश किया है। आपको बता दे की इस बार बजट को देश भक्ति के थीम पर रखा गया है। पिछले साल बजट के मुताबिक इस बार बजट में चार हजार करोड़ की बढ़ोतरी भी की गई है। बता दे कि इस बार दिल्ली सरकार ने अपना सांतवा बजट पेश करते हुए कई चीजों पर ध्यान दिया आपको बता दे कि इस बार बजट में आम जनता के लिए 5 महत्वपूर्ण चीजों पर ध्यान दिया गया है।
- मनीष सिसोदिया नें बजट पेश करते हुए कहां है कि दिल्ली में मिलती रहेगी फ्री बिजली जी हां मनीष सिसोदिया ने कहां है कि 200 यूनीट पर जीरों पॉवर बिल स्कीम पहले की तरह ही जारी रहेगी।
- मनीष सिसोदिया ने बिजली के साथ-साथ दिल्लीवालों के लिए फ्री पानी का भी ऐलान किया है। आपको बता दे कि इस बार फ्री पानी के साथ-साथ बजट के मुताबिक हर घर में साफ पानी और क्वॉलिटी की मांनिटिग पर भी ध्यान दिया जायेगा।
- बजट पेश करते हुए डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहां है कि इस बजट के तहत झुग्गी में रहने वालों के लिए जहां झुग्गी वही मकान दिया जायेंगा। इस योजना के लिए दिल्ली सरकार 5328 करोड़ खर्च करेगी।
- इस बार बजट में दिल्ली में सैनिक स्कूल और एक सशक्त आकदमी शुरु किये जाने का प्रावधान भी रखा गया है। आपको बता दे कि देश में इस समय 33 सैनिक स्कूल है , लेकिन दिल्ली सरकार राजधानी दिल्ली अपना में सैनिक स्कूल खोलेंगी।
- दिल्ली के इस बजट में महिलाओं के लिए स्पेशल माहौल्ला क्लीनिक के साथ-साथ महिलाओं के लिए 500 आंगनवाड़ी केंद्र स्थापित किए जायेंगे। जो अर्थवयव्था में महिलाओं की भूमिका मजबूत करेंगा।