Wednesday, January 1, 2025
spot_img
Homeराजनीतिफरीदाबाद के लोग क्यों कर रहे है उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का विरोध...

फरीदाबाद के लोग क्यों कर रहे है उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का विरोध ?

मनोज सूर्यवंशी, संवाददाता

दिल्ली एनसीआर।। आगामी 21 तारीख को गांव नरियाला में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के होली मिलन समारोह के विरोध को लेकर आज नरियाला गांव में किसान संघर्ष समिति के सदस्य और कई गांवों की सरदारी ने पंचायत का आयोजन कर ग्रामीणों से निवेदन किया कि वह गांव में दुष्यंत चौटाला का कार्यक्रम आयोजित ना करें। लेकिन इस बात से कुछ ग्रामीण नाराज भी हुए।


दिखाई दे रहा है यह नजारा गांव हरिपुरा के मंदिर का जहां पर आज दुष्यंत चौटाला के कार्यक्रम के विरोध में पंचायत का आयोजन किया गया और इस पंचायत में किसान संघर्ष समिति के सदस्य व अन्य पालों के मौजूद लोगों ने ग्रामीणों से आग्रह किया कि वह दुष्यंत चौटाला का प्रोग्राम यहां पर ना होने दें। उनका कहना था कि पिछले कई महीनों से वह लोग कृषि कानूनों के विरोध में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं इसलिए यहां पर यह प्रोग्राम नहीं होना चाहिए।

किसान संघर्ष समिति के पदाधिकारी रतन सिंह सौरोत ने बताया कि उन्होंने ग्रामीणों के सामने निवेदन किया था लेकिन ग्रामीणों ने उन्हें बताया है कि उन्होंने तो केवल जमीन दी है और आयोजन करने वाला जे जे पी का पदाधिकारी है। सौरोत का कहना था संवैधानिक तरीके से विरोध करने का सभी को अधिकार है और वह इसका जमकर विरोध करेंगे।


वहीं पंचायत में शामिल हुए कांग्रेसी नेता जगन डागर ने कहा कि वह भी एक किसान के बेटे हैं और हर हालत में दुष्यंत चौटाला के कार्यक्रम का विरोध किया जाएगा। एक तरफ तो किसान पिछले कई महीने से अपनी परिवारों के साथ धरने पर बैठे हुए हैं और दुष्यंत चौटाला यहां होली मिलन समारोह करके उनके जख्मों पर नमक लगाने का काम कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments