संवाददाता, दिल्ली दर्पण टीवी
दिल्ली।। कोरोना टीकाकरण को लेकर दिल्ली सरकार लोगों के हित में फैसला लेने का लगातार प्रयास कर रही है। दिल्ली में बिजली और पानी जैसी सुविधाओं को मुफ्त उपलब्ध कराने के बाद अब केजरीवाल सरकार नि:शुल्क कोरोना वैक्सीन देने पर भी विचार कर रही है।
जानकारी के मुताबिक सरकार दिल्ली के लोगों को कोविड वैक्सीन सरकारी अस्पतालों में नि:शुल्क उपलब्ध कराने की तैयारी कर रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि मंगलवार को विधानसभा में बजट पेश करते समय उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया इसकी आधिकारिक घोषणा कर सकते हैं।
जानकारी के अनुसार इस बारे में प्लान बनाया जा रहा है। दिल्ली में सरकार के जितने भी अस्पताल हैं वहां पर वैक्सीन लगाने का इंतजाम किया जाएगा। दरअसल कई राज्यों में कोरोना संक्रमितों की संख्या में फिर से इजाफा हो रहा है। वैक्सीन आ जाने के बाद भी अब तक यह सभी को उपलब्ध नहीं हो पाई है।
इसी बीच दिल्ली सरकार सभी को बिना किसी शुल्क के कोरोना वैक्सीन लगाने पर विचार कर रही है। हालांकि इसपर अभी कई तरह के पेंच फंस रहे हैं। पर अब देखने वाली बात ये होगी की दिल्ली के इस बजट में और क्या खास होने वाला है।