Thursday, January 16, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़दिल्ली की इस सब्जी मंडी में लगी भीषण आग, सब हुआ जलकर...

दिल्ली की इस सब्जी मंडी में लगी भीषण आग, सब हुआ जलकर राख

अविशा मिश्रा, संवाददाता

नई दिल्ली। दिल्ली के रानीबाग इलाके में स्थित पीतमपुरा सब्जी मंडी में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब वहां मौजूद कुछ दुकानों में आग लग गई। आग लगते ही घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई जिसके बाद नौ गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और राहत व बचाव कार्य किया।

दिल्ली में आग लगने का सिलसिला पिछले कुछ दिनों से जारी है। इससे पहले, राजधानी दिल्ली में बुधवार सुबह सफदरजंग अस्पताल और गांधी नगर मार्किट में आग लगने की सूचना मिली थी। वहीं गुरुवार को फिर से दिल्ली के रानी बागसे भीषण आग लगने की सूचना मिलते ही हर तरफ अफरा तफरी मच गई। रानी बाग इलाके की सब्जी मंडी में एक दुकान में आग लग गई और देखते ही देखते इसने 39अन्य दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। जिसके बाद आनन-फानन में दमकल विभाग को आग की सूचना दी गई। फिर मौके पर दमकल की 9 गाड़ियां पहुंची। जिसने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

दिल्ली दमकल सेवा ने जानकारी दी की आग लगने की सूचना पूर्वाह्न करीब 11 बजे मिली, जिसके बाद दमकल के नौ वाहनों को घटनास्थल रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि शॉर्टसर्किट की वजह से आग लगने का संदेह है, आग पर काबू पा लिया गया है और प्रशीतन की प्रक्रिया चल रही है। आपको बता दें कि इस हादसे में किसी की जान को कोई नुकसान नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि तेज हवा के चलते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिसके कारण लाखों रुपये का नुकसान हो गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments