-दिल्ली दर्पण ब्यूरो
दिल्ली। दिल्ली प्रेस क्लब में हुयी के आपत्ति जनक प्रेस कॉन्फ्रेंस किये जाने पर दिल्ली पुलिस ने संज्ञान लेते हुए धारा 153 A , 295 A के तहत मुकदमा दर्ज़ हुआ है। दिल्ली पुलिस प्रवक्ता चिन्मय बिस्वाल के अनुसार प्रेस क्लब में हुयी के प्रेस कॉन्फ्रेंस का विडिओ वायरल हुआ जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने पुरोहित पर मामला दर्ज़ कर लिया।
प्रेस क्लब में आयोजित के कर्यक्रम के दौरान यति नरसिंघानंद सरस्वती ने कथित तौर पर धार्मिक भावना को ठेस पहुंचने वाली आपत्ति जनक व्यक्तव्य दिए। यह विडिओ सोशल विडिओ पर वायरल हो गया। इस कथित विडिओ के आधार पर आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान ने पुलिस थाने में तहरीर दी।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार इस मामले पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है की ये वही पुजारी है जो डासना गाज़ियाबाद मंदिर में के नाबलिग को पानी पीने पर की गयी पिटाई के बाद वायरल विडिओ के बाद चर्चित हुए थे।