-दिल्ली दर्पण ब्यूरो
दिल्ली। बड़े बड़े पुलिस अधिकारी ही नहीं दिल्ली पुलिस के सिपाही और हवलदार तक कोरोना मरीजों की सेवा के लिए जी जाना लगा रहे है। नार्थ वेस्ट जिले के आदर्श नगर और भारत नगर थाना पुलिस ने मानवता के इस नेक कार्य का शानदार उदारहण पेश किया है। 51 वर्षीय एक कोविड पेशेंट प्रमोद कुमार को अर्जेन्ट ऑक्सीजन की जरूरत हुयी तो उन्हें समझ नहीं आया की इस रात को वे किससे मदद लें। इस परेशानी का जब आदर्श नगर थाना पुलिस को पता लगा तो बिना देरी किये पुलिस एक्शन में आये और अपने निजी स्तर पर ऑक्सीजन लेकर दिया। हैरानी की बात यह है पुलिस ने यह ऑक्सीजन यूपी के साहिबाबाद जाकर खुद अपने स्तर पर जुगाड़ किया और फिर केशव पुरम इलाकें में उस परिवार तक पहुंचाया।
सेवा और मानवता की ऐसी ही शानदार मिशाल भारत नगर थाना पुलिस ने भी सामने रखी है। थाना पुलिस को एक कॉल मिली की एक 71 वर्षीय बुजुर्ग महिला उषा रानी को हॉस्पिटल में एडमिट करने की सख्त जरूरत है। बुजुर्ग महिला घर में ऐकली थी ,उसका एक बेटा है लेकिन वह सिंगापुर में रहता है। भारत नगर थाना पुलिस में हवलदार हरकेश ने बिना देरी किये उसे तुरंत दीप चाँद बंधू हॉस्पिटल में एडमिट कराया।
इस कोरोना काल में सबसे ज्यादा मदद की जरूरत यदि किसी को है तो वह सडकों पर जिंदगी गुजार रहे लोगों और गरीब बस्तियों के लोगों को है। भीख मांग कर गुजरा करने वालों को अब कोई मसीहा नजर आता है तो वह दिल्ली पुलिस ही है। आदर्श नगर , मुखर्जी नगर , भारत नगर जैसे कई थाना इलाकों पुलिस सडकों पर बैठे भिखारियों और गरीबों को खाना वितरित करती नजर आयी। सचमुच सेवा की यह मिशाल दिल्ली पुलिस इससे पहले शायद ही कभी देखने को मिली हो।
नार्थ वेस्ट डीसीपी ऊषा रंगनानी खुद पुलिस पिकेट का औचक निरक्षण करती है तो कहीं सडकों पर राउंड लगाती नजर आ रही है। इस सबके बीच समस्त थाना पुलिस अलर्ट है ,लेकिन जब कभी ऐसी कॉल और सूचनाएं नजर आती है तो वह अपने निजी स्तर पर भी कोरोना पीड़ित लोगों की मदद करने के अवसर को नजरअंदाज नहीं करती। भारत नगर और आदर्श नगर थाना पुलिस ने भी ऐसा ही किया। इस नेक काम पर डीसीपी ने भी उन्हें शाबाशी दी। इससे पहले नांगलोई और गुलाबी बाग़ में स्थित दो बड़े निजी होस्पिटल्स को भी दिल्ली पुलिस ने ऑक्सीजन उपलब्ध कराकर कई कोरोना मरीजों की जांच बचाई है। इस तरह की घटनाएं देख सुन लोगों को पुलिस का यह स्लोगन “दिल्ली पुलिस दिल की पुलिस “सार्थक लगता है। पिछले कोरोना काल में भी पुलिस ने लोगों को लॉक डाउन के पालन करवाने से लेकर उन्हें भोजन तक उपलब्ध कराया उससे देश भर में दिल्ली पुलिस की इमेज और प्रतिष्ठा को बढ़ा दिया है।