Saturday, December 28, 2024
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़सीएम केजरीवाल ने पत्नी के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद खुद...

सीएम केजरीवाल ने पत्नी के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद खुद को किया क्वारंटाईन

नेहा राठौर, संवाददाता

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल मंगलवार को कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। फिलहाल वह होम आईसोलेशन पर हैं और उनका इलाज चल रहा हैं, वहीं सीएम केजरीवाल ने भी खुद को क्वारेनटाईन कर लिया है, जिसके बाद अब वह बैठकों में वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही भाग लेगें।

इससे पहले दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत भी कोरोना के शिकार हो चुके हैं, जिसके चलते सिसोदिया और गहलोत को तो अस्पताल में भी भर्ती होना पड़ा था। इनके अलावा राघव चड्ढा और अतिशी सहित आप के कई विधायकों भी पहले कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।

बता दें कि कोरोना लगातार रफ्तार पकड़ रहा है, पिछले हफ्ते संक्रमितों का आंकड़ा 25,500 तक पहुंच गया था। वहीं धौला कुआं में DRDO द्वारा उपलब्ध कराई गई ICU वाले अस्थायी 250 बेड कुछ घंटों के अंदर ही भर गये।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments