Saturday, December 28, 2024
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़FCI नहीं खोला एक भी काउंटर- गोपाल राय

FCI नहीं खोला एक भी काउंटर- गोपाल राय

अविशा मिश्रा, संवाददाता

नई दिल्ली। दिल्ली के कृषि मंत्री गोपाल राय ने एमएसपी पर गेहूं की फसल नहीं खरीदने पर FCI को कटघरे में खड़ा किया है और कहा है कि FCI ने अभी तक एक भी काउंटर नहीं खोला है। साथ ही खरीदारी का झूठा दावा कर रहा है।

आपको बता दें कि गोपाल राय ने दावा किया कि FCI ने दिल्ली में गेहूं की खरीद के लिए अभी तक एक भी काउंटर नहीं खोला है और झूठा दावा कर रहा है कि एक अप्रैल से एमएसपी पर खरीदारी की जा रही है, जबकि उन्होंने काउंटर खोलने के लिए FCI को तीन बार चिट्ठी लिख चुके हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार फसल की एमएसपी निर्धारित करती है और FCI खरीदारी करती है, लेकिन भाजपा झूठा आरोप लगा रही कि दिल्ली सरकार एमएसपी पर गेहूं नहीं खरीद रही है।

उन्होंने कहा कि एमएसपी पर फसल खरीदने के प्रधानमंत्री के आश्वासन की यही हकीकत है और इसलिए एमएसपी का कानून बनाना बहुत जरूरी है। गोपाल राय ने केंद्र सरकार से मांग है कि नजफगढ़ और नरेला मंडी में तत्काल एमएसपी पर खरीदारी शुरू की जाए और एक अप्रैल से दिल्ली में खरीदारी करने के झूठे दावे की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments