शिवानी मोरवाल, संवाददाता
नई दिल्ली। कोरोना के कहर के कारण मरीजों की संख्या राजधानी दिल्ली में तेजी से बढ़ती जा रही है। जिसके साथ कई हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की कमी हो गई है तो कई जगहों पर दवाइयां भी नहीं मिल रही है। आपको बता दे कि इसी किल्लत को देखते हुए पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद गौतम गंभीर अपने संसदीय क्षेत्र में लोगों को फ्री में फैबिफ्लू दवा उपलब्ध कराएंगे।
बता दें कि पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने ट्वीट कर कहा कि पूर्वी दिल्ली के लोग फैबिफ्लू (fabiflu ) मेरे कार्यालय 2 जाग्रति एन्क्लेव से सुबह 10 से सायं 5 बजे के बीच मुफ्त ले सकते हैं। जिसको भी यह दवा चाहिए उसे अपना आधार कार्ड और डॉक्टर की पर्ची साथ लाना होगा।
इसके पहले गौतम गंभीर ने ट्वीट कर दिल्ली की कोरोना की स्थिति पर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा। गंभीर ने दिल्ली में बेड और ऑक्सीजन की कमी के लिए अरविंद केजरीवाल को जिम्मेदार ठहराते हुए लिखा कि सरकार के पास कोई विजन नहीं है। करोड़ो खर्च कर दिए लेकिन दिल्ली में ऑक्सीजन का इंतजाम नहीं करवा सके।