मनोज सूर्यवंशी, संवाददाता
दिल्ली एनसीआर। फरीदाबाद के जे.सी. बोस वाईएमसीए विश्वविद्यालय में भारतीय नववर्ष विक्रम सम्वत 2078 का स्वागत उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस उपलक्ष्य में विश्वविद्यालय परिसर में शांति एवं समृद्ध के लिए हवन यज्ञ का आयोजन किया और भारतीय नववर्ष के ऐतिहासिक एवं वैज्ञानिक आधार को लेकर शिक्षाविद प्रो. देव प्रसाद भारद्वाज ने विस्तार से चर्चा भी की।
इस व्याख्यान सत्र की अध्यक्षता कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने की। इस अवसर पर कुलसचिव डाॅ. सुनील कुमार गर्ग भी उपस्थित थे।
प्रो. देव प्रसाद भारद्वाज ने कहा कि पश्चिमी संस्कृति हमारी मानसिकता में घर कर चुकी है जो कि धीरे – धीरे बाहर निकल कर आयेगी। हमारा उद्देश्य किसी की संस्कृति को गलत ठहराना नहीं है बल्कि अपनी संस्कृति को अपनाना है।