नेहा राठौर, संवाददाता
नई दिल्ली। कोरोना के बढ़ते कहर के दौरान दिल्ली के अस्पतालों पर भी दबाव बढ़ता ही जा रहा है। अस्पतालों में ऑक्सीजन, वेंटिलेटर के अलावा कई जरूरी सुविधाओं की भारी कमी की शिकायत आ रही हैं। ऐसे हालात में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र से तुरंत ऑक्सीजन की मांग करते हुए कहा कि दिल्ली में ऑक्सीजन की भारी किल्लत बढ़ती ही जा रही है। सिर्फ कुछ ही घंटे की ऑक्सीजन बची है।
देश की राजधानी कोरोना महामारी से बेहाल हो रही है। यहां हर रोज रिकॉर्डतोड़ केस सामने आ रहे हैं। ऐसे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार यानी आज केंद्र से गुजारीश करते हुए ट्वीट कर कहा कि दिल्ली में ऑक्सीजन की किल्लत है। मैं एक बार फिर से केंद्र से अनुरोध करता हूं कि दिल्ली को तुरंत ऑक्सीजन मुहैया कराई जाए। हालत इतनी खराब है कि कुछ अस्पतालों में सिर्फ कुछ ही घंटों के लिए ऑक्सीजन बची है।
वहीं दूसरी तरफ इस पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का कहना है। दिल्ली में ऑक्सीजन की सप्लाई को रोका जा रहा है। उन्होंने इस मामले में केंद्र से जांच की मांग की है।