Friday, May 3, 2024
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़OYO मालिक ने लगाएं बल्लभगढ़ निगम पार्षद कपिल डागर पर मारपीट के...

OYO मालिक ने लगाएं बल्लभगढ़ निगम पार्षद कपिल डागर पर मारपीट के आरोप

मनोज सूर्यवंशी, संवाददाता

दिल्ली एनसीआर।। फरीदाबाद के बल्लभगढ़ वार्ड नंबर 35 के पार्षद कपिल डागर की मारपीट का वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल आपको बता दें बीजेपी पार्षद ने एक ओयो होटल में काम करने वाले कर्मचारी के साथ मारपीट की है ओयो होटल के मैनेजर ने बताया कि वार्ड नंबर 35 के पार्षद उनके साथ आए दिन दबंगई करते हैं और ओयो होटल को बंद कराने की धमकी देते हैं वही इस संबंध में बिल्डिंग मालिक और ओयो होटल मालिक दोनों ही पक्ष अपने सभी दस्तावेजों के साथ चावला कॉलोनी स्थित पुलिस के पास गुहार लगाने पहुंचे।


तस्वीरों में दिखाई दे रहा पीली टी-शर्ट पहने यह शख्स वार्ड नंबर 35 का पार्षद कपिल डगर है जो कि एक ओयो होटल में काम करने वाले कर्मचारी को लात घुसा और थप्पड़ मार रहा है दरअसल मामला बल्लभगढ़ के सेक्टर 3 रंजीत सिंह एनक्लेव का है जहां ओयो होटल खोले जाने पर वार्ड no 35 के पार्षद आए दिन उन्हें ओयो होटल को बंद कराने की धमकी देते हैं इतना ही नहीं वार्ड नंबर 35 के पार्षद कुछ महिलाओं को होटल पर लाकर होटल के खिलाफ हंगामा भी करवाते हैं वही बिल्डिंग की मालिक बुजुर्ग महिला की मानें तो उनका पति पैरालाइज है और बेटा पढ़ाई करता है ऐसे में घर का खर्च चलाने के लिए उनके पास कोई साधन नहीं है उन्होंने मकान में कमरे बनवाकर उसे रेंट पर उठा दिया है उसी के चलते उनके परिवार का खर्चा चलता है और इस पर भी पार्षद उसे बंद करने की कोशिश कर रहे हैं।


वही ओयो के मैनेजर की माने तो उन्होंने कुछ ही दिन पहले सेक्टर 3 में ओयो होटल खोला है जिसे ओयो से लिंक करा कर प्रॉपर तरीके से चला रहे हैं बावजूद इसके वार्ड नंबर 35 के पार्षद कपिल उनको धमकी देते हैं कि वह उसका ओयो होटल बंद करा देंगे इतना ही नहीं 29 तारीख को पार्षद ने ओयो होटल में काम करने वाले कर्मचारी के साथ मारपीट भी की है हालांकि वह फिलहाल चावला कॉलोनी चौकी पहुंचे हैं और पुलिस को ओयो होटल के सभी दस्तावेज मुहैया करा दी गए हैं और सीसीटीवी फुटेज भी दे दिए हैं और वह पुलिस से अब इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं।


वहीं पुलिस की मानें तो पुलिस पूरे मामले को लेकर जांच कर रही है जो भी तथ्य होंगे उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी हालांकि चावला कॉलोनी चौकी इंचार्ज ने यह भी बताया कि ओयो से संबंधित सभी दस्तावेज पूरे हैं जिसे पुलिस ने चेक किया है हालांकि दोनों पक्षों की तरफ से कंप्लेंट पुलिस को दी गई है तब तक आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments