तेजस्विनी पटेल, संवाददाता
नई दिल्ली। राजधानी में संक्रमितों की संख्या घटने के साथ ही कोरोना से ठीक होने की दर भी बढ़ रही है। पिछले दो हफ्तों में रिकवरी रेट में 4 फीसदी का इजाफा हुआ है। अब संक्रमितों से ज्यादा लोग स्वस्थ हो रहे हैं। इस वजह से यह दर लगातार बढ़ती जा रही है। वहीं दूसरी ओर संक्रमण भी तेजी से कम हो रहा है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दिल्ली में इस समय कुल 13,87,411 संक्रमितों में से 12,99,872 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. इस हिसाब से वर्तमान में रिकवरी रेट करीब 94 फीसदी है, जो 1 मई को 89.90 फीसदी था। पिछले एक हफ्ते से संक्रमितों से ज्यादा लोग स्वस्थ हो रहे हैं. इसी के साथ यह संख्या बढ़ती जा रही है।
एम्स के डॉक्टर विक्रम का कहना है कि मरीजों का तेजी से ठीक होना अच्छा संकेत है। यह इस बात का संकेत है कि संक्रमण अब कमजोर होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोरोना की चौथी लहर का चरम अब बीत चुका है. ऐसे में रिकवरी रेट में और इजाफा होगा। हालांकि, यह अभी भी जरूरी है कि घर पर इलाज करा रहे सभी मरीज एहतियात बरतें और इलाज में किसी भी तरह की लापरवाही न करें।