मनोज सूर्यवंशी, संवाददाता
नई दिल्ली। फरीदाबाद में कोरोना का प्रकोप है कि थमने का नाम नहीं ले रहा है जिसको लेकर प्रशासन ने अलग-अलग इंतजाम कराए है ताकि कोरोना की महामारी को कम किया जा सके लेकिन इस कोरोना महामारी में लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करना तो दूर मास्क लगाना भी भूल गए।
यह तस्वीरें ग्रेटर फरीदाबाद की है बता दें कि ग्रेटर फरीदाबाद में आज लोगों को डिपो होल्डर द्वारा राशन बांटा जा रहा था इसी दौरान राशन लेने वाले लोगों की भीड़ लगी थी लेकिन राशन लेने वाले लोग बिल्कुल भी कोरोना से डरते नजर नहीं आए। जी हां यह तस्वीरें आपको बताने के लिए काफी है कि राशन लेने वाले लोग सोशल डिस्टेंस का तो कतई पालन नहीं कर रहे हैं वहीं कुछ लोग बिना मास्क के भी नजर आए जब उनसे बात की गई तो वह बगलें झांकने लगे तो कुछ कैमरे को देख नजरें चुराते दिखे।
वहीं जब डिपो होल्डर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि लोगों को सोशल डिस्टेंस बनाने के लिए बार बार कहा जा रहा है जिसके लिए गोले भी बनाये गए है लेकिन लोग कोरोना नियमो का पालन नहीं कर रहे।