संवाददाता, दिल्ली दर्पण टीवी
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने ऑटो रिक्शा और टैक्सी ड्राइवरों को 5,000 रुपये प्रति माह मदद देने का ऐलान किया। जी हां आपको बता दें कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि लॉकडाउन से आर्थिक रूप से कमजोर तबका तबाह हो जाता है। इसलिए उनका ख्याल रखने की जिम्मेदारी पूर्ण रुप से सरकार की बनती है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार 72 लाख राशन कार्डधारियों को दो महीने मुफ्त राशन देगी। सरकार के मुताबिक, 5,000 रुपये की वित्तीय मदद से दिल्ली में 1.65 लाख ड्राइवरों को फायदा मिलेगा।
बता दें कि दिल्ली इस समय उन प्रदेशों में शुमार है जहां रविवार से नए कोरोना केस में लगातार कमी आ रही है। अच्छी बात यह है कि राष्ट्रीय राजधानी में मौतों की संख्या भी घट रही है। सोमवार को राजधानी में 18,043 नए कोरोना केस सामने आए जबकि 448 मरीजों ने दम तोड़ दिया। हालांकि, वहां पॉजिटिविटी रेट 25.56 प्रतिशत के चिंताजनक स्तर पर बना हुआ है।