संवाददाता, दिल्ली दर्पण टीवी
नई दिल्ली। दिल्ली में एक बार फिर टीकाकरण अभियान ने अपनी रफ्तार पकड़ ली है। बीते दो दिन में कम वैक्सीन होने की वजह से नया चरण उच्च स्तर पर शुरू नहीं हुआ था लेकिन सोमवार को 76 स्कूल सहित 301 केंद्रों पर युवाओं को मुफ्त में वैक्सीन लगाई गई। आज भी देश की राजधानी दिल्ली में वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन लगवाने के लिए 18-44 साल के लोगों की लंबी लाइन लगी है।
दिल्ली के नंद नगरी के एक सेंटर पर वैक्सीन लगवाने के लिए युवाओं की लाइन लगी है। आपको बता दें कि दिल्ली सरकार ने टीकाकरण केंद्रों की संख्या बढ़ाकर तीन हजार तक ले जाने की तैयारी भी शुरू कर दी है।
सोमवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पश्चिमी विनोद नगर के एक सरकारी विद्यालय में स्थित टीकाकरण केंद्र का दौरा किया और टीकाकरण संबंधी तैयारियों का जायजा भी लिया।