संवाददाता, दिल्ली दर्पण टीवी
नई दिल्ली। दिल्ली में ऑक्सीजन की किल्लत को देखते हुए अब ऑक्सी टैक्सी ऑक्सीजन की कमी को पूरा करेगी। जी हां आपको बता दें कि ऑक्सी टैक्सी से लोगों के घरों तक ऑक्सीजन पहुंचाई जाएगी। पूरी दिल्ली में इस सुविधा को आज से शुरू किया जा रहा है।
ऑक्सीजन के लिए पहले पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद जरूरतमंदों के घर ऑक्सीजन सिलिंडर पहुंचा दिया जाएगा। यह पहल दिल्ली के डिप्टी कमिश्नर अभिषेक सिंह ने शुरू की है। आईएएस अभिषेक सिंह ने बताया कि ऑक्सीजन तलाश करने वाले यूनाईटेड बाई ब्लड डॉट कॉम (unitedByBlood.com) पर पंजीकरण कर सकते हैं।
दस ऑक्सी टैक्सी के माध्यम से यह सुविधा वीरवार से दिल्ली के लोगों को मिलने लगेगी। सिंह ने बताया कि यह सुविधा मुफ्त होगी। वॉलेंटियर कोविड मरीजों के घर जाएंगे और वहां से खाली सिलिंडर को लेकर भरा हुआ देंगे। बता दे कि इस पोर्टल के माध्यम से घर-घर ऑक्सीजन पहुंचाने के साथ ही प्लाज्मा दान करने की सुविधा भी है।