Thursday, December 26, 2024
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़क्या 1 महीने में खत्म हो जायेगा देश से कोरोना ?

क्या 1 महीने में खत्म हो जायेगा देश से कोरोना ?

पुनीत गुप्ता, संवाददाता

नई दिल्ली। कोरोना की दूसरी लहर को लेकर सबके मन में यही सवाल है कि इसका कहर आखिर कब खत्म होगा. अगली लहर आएगी तो कब आएगी. भारत सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नॉलजी की एक कमिटी ने इस बारे में अंदाजा लगाया है। उसका अनुमान है कि जुलाई 2021 में कोरोना की दूसरी लहर खत्म हो जाएगी, और कोरोना की तीसरी लहर 6 से 8 महीने में आ सकती है। वैज्ञानिकों ने अनुमान लगाया है कि देश में 6 से 8 महीने के अंदर कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर आ सकती है। तीसरी लहर का ये वक्त अक्टूबर 2021 के आसपास का बताया जा रहा है, हालांकि इसे लेकर राहत भरी खबर ये आ रही है कि कोरोना की तीसरी लहर से ज्यादा लोगों पर असर नहीं पड़ेगा। ऐसा वैक्सीनेशन की वजह से होगा, जिन जगहों पर अच्छी संख्या में वैक्सीनेशन हुआ होगा, वहां तीसरी लहर का असर बहुत कम होगा।


लेकिन सरकार ने यह गुना भाग पिछले साल भी लगाया था। जिसमे वह फ़ैल हो गई, दूसरी लहर का अंदाजा लगाने में, अब देखने वाली बात ये होगी कि दूसरी वेव खत्म होने और तीसरी लहर आने का इसका अंदाजा कितना सटीक बैठता है।


हालाँकि कुछ जानकार यह भी बता रहे है की महीने भर में ही कोरोना भारत से विदाई ले लेगा और उसके कुछ तर्क भी दिए जा रहे है।


सबसे पहला तर्क यह है की वायरस वक्त के साथ कमजोर पड़ता है जैसा अभी दूसरी लहर में देखा भी गया की 2 महीने के अंदर ही वायरस अपने चरम पर गया और फिर डाउन भी आया, ऐसे ही अगर सरकार और हर व्यक्ति तैयार रहे तो 3 लहर को रोका जा सकता है।

दूसरा तर्क है की दूसरी लहर के बाद तक़रीबन 40 प्रतिसत आबादी कोरोना से लड़ कर आगे बढ़ चुकी होगी यानि की यह वो लोग होंगे जिनके शरीर में नेचुरल एंटीबाडी बन चुकी होगी और कई महीनो तक कोरोना को अपने अंदर नहीं आने देगी, और सरकार अगर फुल स्पीड में वैक्सीनशन करती है तो 40 % आबादी को कुछ महीनो में ही वैक्सीन भी लग चुकी होगी, यानि की देश की 80 % आबादी कोरोना फ्री होगी। बाकि 20 % आबादी के लिए सरकार हेल्थ स्ट्रक्चर को और मजबूत कर लेगी।

साथ में मौसम भी कोरोना से जंग में देश का साथ दे रहा है देश के कई हिस्सों में जमकर बारिश हो रही है, बारिश की वजह से लोग बहार नहीं निकल रहे है, नेचुरल lockdown हो गया और बारिश की वजह से नेचुरल sanitization भी हो रहा है क्योंकि विज्ञानिको के अनुसार पानी में कोरोना वायरस नहीं टिक पाता है यानि की इस घोर बारिश का भी असर कोरोना पर पड़ेगा


अब इन तर्कों को सुनने के बाद आप काफी टेंशन फ्री भी हो गए होंगे लेकिन यह होगा तब ही जब हम सब आने वाले समय के लिए सतर्क हो यानि की वैक्सीनशन भी लगवाई जाये, और सभी प्रोटोकॉल भी माने जाए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments