-दिल्ली दर्पण ब्यूरो दिल्ली।
दिल्ली में 7 और 8 की रात ट्रक ड्राइवर की ह्त्या अलग अलग इलाकों में स्नेचिंग , लूट और लूट के प्रयाश की घटना को आजाद देने वाले सेंट्रो गैंग से नार्थ वेस्ट जिला पुलिस ने सेमि आटोमेटिक पिस्टल भी बरामद की है। इस मामले में नार्थ वेस्ट जिला पुलिस के स्पेशल स्टाफ और शालीमार बाघ थाना पुलिस तीन बदमाशों रिज़वान , शमशाद और नासिर को सीसीटीवी तस्वीरों के आधार पर पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।ये सभी यूपी के लोनी गाज़ियाबाद के रहने वाले है। इन्होने शालीमार बाग़ में चोरी के प्रयाश में फायरिंग ,पंजाबी बाग़ में ट्रक ड्राइवर की लूट के इरादे से हत्या और आईटीओ आईपी स्टेट थाने और डिफेंस कॉलोनी में थाना क्षेत्र में पिस्टल किओ नौक पर लूट और लूट के प्रयाश की वारदात को अंजाम दिया था। इस वारदात में शामिल सिल्वर कलर की सेंट्रो को भी पुलिस ने जली हुयी हालत में पहले ही बरामद कर लिया है।
गौरतलब है की इन बदमाशों ने 7-8 जून की रात दिल्ली के अलग अलग इलाकों में लगातार एक साथ कई वारदातों को अंजाम दिया था। इनमें ह्त्या के साथ रॉबरी और लूट एक दो प्रयाश शामिल है। इस गैंग ने इसी पिस्टल से फायरिंग भी की थी और पंजाबी बाग़ में एक ट्रक ड्राइवर की ह्त्या भी की थी। नार्थ वेस्ट स्पेशल स्टाफ ने यूपी के बागपत इलाके से आर्म्स सप्लायर सोनू पवार उर्फ़ बाबा खान को गिरफ्तार कर लिया है। इसी ने इस गैंग में शामिल रिज़वान को यह पिस्टल दी थी। पुलिस ने रिज़वान की निशानदेही पर यह पिस्टल बरमाद की है।
आरोपी रिज़वान ने पुलिस को बताया कि यह पिस्टल उसने अहेरा गावं जिला बागपत के गुर्जर से 4500 से प्राप्त की थी। वारदात को अंजाम देने के बाद रिज़वान ने यह पिस्टल बाबा खान को यह कहकर लौटा दी की इससे फायरिंग करते समय ठीक से काम नहीं कर रही थी। इस पिस्टल बरामद करने और सप्लायर तक पहुंचने के लिए स्पेशल स्टाफ के एक टीम बनाई गयी। इंस्पेक्टर अनिल कुमार के अगुवाई में इस टीम एसआई हिमांशु , विजेंद्र नगर ,यशपाल , आशीष , आनंद एएसआई महेंद्र , हवलदार नरसी , सिपाही प्रदीप को शामिल किया गया। इस टीम ने सोशल मीडिया के जरिये बाबा खान की शिनाख्त की जिसे रिज़वान ने पहचान लिया और पुलिस उस तक पहुंच गयी। बाबा खान से स्वीकार किया कि उसने यह पिस्टल रिज़वान को 4500 में बेचीं थी लेकिन इसमें कुछ दिक्कत आने की वजह से उसने यह लौटा दी। नार्थ वेस्ट जिला पुलिस के यह के बड़ी कामयाबी है। उसने न केवल पूरी रात वारदातों को अंजाम देने वाले इस गिरोह को पकड़ा बल्कि वारदात में शामिल सेंट्रो कार , पिस्टल और पिस्टल सप्लायर को भी गिरफतार कर लिया है।