Sunday, December 29, 2024
spot_img
Homeअपराधदिल्ली- 94 हजार चोरी के मोबाइल हुए ब्लॉक, अब नहीं होंगे किसी...

दिल्ली- 94 हजार चोरी के मोबाइल हुए ब्लॉक, अब नहीं होंगे किसी भी नेटवर्क से कनेक्ट

नेहा राठौर

हर रोज देशभर से मोबाइल फोन्स चोरी की घटनाएं सामने आती रहती हैं। ऐसे में कई लोग मोबाइल चोरी होने की एफआईआर भी दर्ज करवाते हैं। तो वहीं, कई लोगों को उनके फोन मिल भी जाते हैं, लेकिन ज्यादातर लोगों को चोरी हुए उनके मोबाइल वापस नहीं मिल पाते हैं। इसी के चलते राष्ट्रीय राजधानी में चोरी हुए 94,000 मोबाइल फोन्स को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है।

दिल्ली पुलिस में चोरी हुए इन मोबाइल फोन्स की कई एफआईआर दर्ज है। बता दें कि पिछले साल केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई परियोजना के तहत इन मोबाइल फोन के अंतर्राष्ट्रीय आईएमईआई नंबरों को केंद्रीय उपकरण पहचान रजिस्टर द्वारा ब्लॉक कर दिया गया है।

यह भी पढ़ेंदिल्ली पुलिस ने 15 अगस्त से पहले ड्रोन जैसे सभी कन्वेंशनल फ्लाइंग ऑब्जेक्ट पर लगाया प्रतिबंध

कहा जा रहा है कि ऐसा करने के बाद अब चोरी के मोबाइलों को दोबारा बेचा नहीं जा सकेगा। क्योंकि अब से अवैध रूप से बेचे जाने वाले ये चोरी के मोबाइल हैंडसेट पूरे भारत में कहीं भी किसी भी नेटवर्क से कनेक्ट ही नहीं हो सकेंगे। इस कार्रवाई के पीछे दिल्ली पुलिस का उद्देश्य सिर्फ चोरी के मोबाइल बेचने वालों पर लगाम कसना है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी(DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।

आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments