संवाददाता, दिल्ली दर्पण टीवी
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में केजरीवाल सरकार द्वारा सभी निजी स्कूल को फीस में 15 प्रतिशत कटौती करने का आदेश दिया गया है, लेकिन कुछ स्कूल सरकार के आदेश को मानने से इंकार कर रहे हैं। जिसमें दिल्ली का DAV पब्लिक स्कूल शामिल है।
दरअसल, दिल्ली सरकार के आदेश के बाद जब अभिभावक डीएवी स्कूल में फीस जमा करने गए तो, स्कूल की प्रिंसिपल रीना राजपाल उनसे पूरी फीस की मांग कर रही हैं। सरकार के आदेश के बाद भी स्कूल अपनी मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे में अभिभावक समझ नहीं पा रहे हैं कि क्या करें। इसका विरोध करने के लिए अभिभावकों ने आज स्कूल के बाहर प्रदर्शन भी किया।
बता दें कि 2 जुलाई को दिल्ली सरकार ने महामारी में बढ़ती आर्थिक तंगी को देखते हुए सभी निजी स्कूलों को शैक्षणिक वर्ष 2020-21 में वसूली गई फीस में 15 प्रतिशत की कटौती करने का आदेश दिया था।
इस पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि अगर स्कूल अभिभावकों से ज्यादा फीस ली है तो स्कूलों को वो फीस लौटानी होगी, और अगर नहीं दे सकते हैं तो बची हुई फीस को आगे की फीस में एडजस्ट करना होगा।