Friday, November 8, 2024
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़दिल्ली पुलिस ने दो अवैध कॉल सेंटर का किया भंडाफोड़, 93 लोग...

दिल्ली पुलिस ने दो अवैध कॉल सेंटर का किया भंडाफोड़, 93 लोग गिरफ्तार

नेहा राठौर, संवाददाता

नई दिल्ली।। राजधानी में अवैध रूप से चलाए जा रहे 2 कॉल सेंटरों को दिल्ली पुलिस की की क्राइम ब्रांच ने बेनकाब कर दिया है। पुलिस ने इन दोनों कॉल सेंटर पर छापा मारकर 20 महिलाएं, एक नाबालिक समेत 93 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों कॉल सेंटरों को चलने वाला एक ही शख्स है। ये लोग कॉल सेंटर की आड़ में ऑनलाइन ठगी किया करते थे।

दरअसल, दिल्ली पुलिस को जानकारी मिली थी कि कीर्ति नगर और मंगोलपुरी में अवैध रूप से कॉल सेंटर चलाए जा रहे है। जो कि एक ट्रेवल एजेंसी के नाम पर चल रही है। जिसका निशाना खास तौर पर अमेरिकी नागरिकों होते है।

पुलिस से मिला जानकारी के मुताबिक इस कॉल सेंटर में काम करने वाले लोग पहले अमेरिकी लोगों को कॉल करते थे, फिर उन्हें उनका सोशल सुरक्षा नंबर निलंबित कर दिया गया है बोलकर अपनी बातों में लपेट लेते थे। जो उनकी बातों में आ जाता था, उनसे ये वापस सोशल सुरक्षा नंबर दिलाने के नाम पर कभी गिफ्ट कार्ड तो कभी ऑनलाइन पैसे की मांग किया करते थे।

जैसे ही पुलिस को इसकी जानकारी मिली, पुलिस ने एक टीम बनाई और मंगलवार रात साढ़े आठ बजे कीर्ति नगर में मौजूद कॉल सेंटर पर छापा मार दिया। जब टीम वहां पहुंची तो उन्होंने देखा कि वहां करीब 20 से 25 लोग कॉल करने में व्यस्त थे। उसके बाद जब जांच की गई तो पता लगा कि ये लोग खुद को सामाजिक सुरक्षा प्रशासन विभाग का कर्मचारी बताते थे और अमेरिकी नागरिकों से सुरक्षा नंबर निलंबित को दोबारा एक्टिवेट करने के लिए ठगी करते थे। इस काम के लिए वे voip कालिंग सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते थे। ताकि किसी को इसके बारे में पता ही न चले।

पुलिस ने इस कॉल सेंटर को चलाने वाले तीन लोगों को भी पकड़ा है। जिनकी पहचान अमित कुमार, नरेंद्र मिश्रा और अमित त्यागी के रूप में हुई है। इसके बाद आरोपियों से पूछताछ करने के बाद मंगोलपुरी में छापा मारा, वहां भी कई लोगों को गिरफ्तार किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कई कंप्यूटर और डायरी आदि को जब्त कर लिया है। फिलहाल उनकी जांच जारी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments