Friday, November 8, 2024
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़पराठे खाने गए डॉक्टरों का दुकानदार के साथ हुआ झगड़ा, चार लोग...

पराठे खाने गए डॉक्टरों का दुकानदार के साथ हुआ झगड़ा, चार लोग घायल

नेहा राठौर, संवाददाता

नई दिल्ली। दिल्ली के गौतम नगर से बीती रात डॉक्टरों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। जहां पराठे खाने गए कुछ डॉक्टरों की दुकानदार के साथ कहासुनी हुई और धीरे-धीरे बात मारपीट तक आ गई।

इस मामले में दोनों पक्षों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है, हालांकि फिलहाल किसी पर कोई केस दर्ज नहीं किया गया है। मामला सामने आने के बाद से पुलिस झगड़े की असली वजह जानने में जुटी हुई है। पुलिस के सुत्रों के मुताबिक, डॉक्टर नशे में पराठे की दुकान पर गए थे। वहीं उनका किसी बात को लेकर कुछ लोगों के साथ झगड़ा हो गया था। सुत्रों का यह भी कहना है कि डॉक्टरों का झगड़ा किसी और से नहीं बल्कि पराठे वाली दुकान के मालिक से ही हुआ था।  

इस झगड़े में दो डॉक्टर्स समेत दुकानदार भगत सिंह वर्मा और दुकानदार के बेटे अभिषेक को चोट आई है, इन सभी को घटना के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बता दें कि आज ही यानी गुरुवार को डॉक्टर्स और स्वास्थ्य कर्मियों के साथ हो रही हिंसा को लेकर DMA ने SC से गुहार लगाई है। याचिका में उसने डॉक्टर्स और स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा और मुआवजे के लिए नीति बनाने की मांग की है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments