नेहा राठौर
राजधानी दिल्ली की लोधी रोड पर सीबीआई हेडक्वार्टर वाली इमारत में आग लगने से हड़कंप मच गया। आग लगने के बाद आनन-फानन में इमारत को खाली कराया गया। मौके पर पहुंची दमकल की पांच गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, आग पार्किंग से होकर अन्य इमारतों में फैलती चली गई, जिसकी चपेट में सीबीआई का ऑफिस भी आ गया। आग की जानकारी मिलते ही तुरंत दमकल विभाग को इसकी सूचना दी गई। जिसके बाद आग को नियंत्रण में किया गया।
इस दौरान एक सीबीआई अधिकारी ने बताया कि, जनरेटर में शॉर्ट सर्किट के कारण यह घटना घटी। बता दें कि आग से प्रॉपर्टी को किसी प्रकार का की नुकसान नहीं हुआ है। ना ही किसी के हताहत होने की खबर सामने आई है। फिलहाल इमारत को कितना नुकसान पहुंचा है इसका आकलन होना शेष है। सीबीआई आधिकारी ने बताया कि जैसे ही धुआं उठा कि ऑटोमेटिक स्पिंकलर सिस्टम ऐक्टिवेट हो गया। जानकारी के मुताबिक कुछ देर में ऑफिस के भीतर काम भी शुरू कर दिया जाएगा।