नेहा राठौर, संवाददाता
नई दिल्ली। दिल्ली की कड़ी गर्मी के बीच हल्की-फुल्की बारिश के कारण डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में डेंगू, चिकनगुनिया से लोगों के बचाव के लिए गुरुवार को हैदरपुर के निगम पार्षद सुजित ठाकुर ने 1 न. से 11 न. तक खादर की साइड, अंबेडकर नगर, हीरापुर में कीटनाशक दवाई का नाली में छिड़काव करवाया।
इतना ही नहीं आज उन्होंने अपने वार्ड नंबर 61में हैदरपुर बस स्टैंड वाले पार्क में प्रधान राज सिंह यादव जी की उपलब्धि की याद में लगाया गया पत्थर, जो गिर गया था उसको गांव के प्रतिष्ठित सम्मानित व्यक्तियों के उपस्थिति में दोबारा लगवाया।
उसके बाद उन्होंने हॉर्टिकल्चर विभाग के द्वारा F1U ब्लॉक में पेड़ो की छटाई करवाई। साथ ही MU, BU ब्लॉक पार्क में सफाई अभियान चलाया। वहीं, बरसात के मौसम को देखते हुए गली न.7, अंबेडकर नगर के नालियों की सफाई भी करवाई।