Friday, November 8, 2024
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़गैंगस्टर अंकित गुर्जर की तिहाड़ में मौत, जांच में जुटा जेल प्रशासन

गैंगस्टर अंकित गुर्जर की तिहाड़ में मौत, जांच में जुटा जेल प्रशासन

नेहा राठौर

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर अंकित गुर्जर की बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक अंकित तिहाड़ की जेल नंबर तीन में मृत पाया गया है, जिसके बाद से जेल प्रशासन जांच में जुटा हुआ है। अंकित गुर्जर के शव को पोस्टमार्टम के लिए दिल्ली के दीनदयाल अस्पताल में भेजा गया है। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण और वक्त का पता लग सकेगा।

वहीं, गैंगस्टर के परिवार का आरोप है कि अंकित गुर्जर की हत्या की गई है। कल यानी मंगलवार को जेल अधिकारी मीणा ने अंकित के पास से एक मोबाइल बरामद किया था। जिसके बाद दोनों में हाथापाई हो गई थी। वहीं पुलिस का कहाना है कि अंकित का झगड़ा जेल अधिकारी से नहीं बल्कि दूसरे कैदियों के साथ हुआ था, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। हालांकि, अभी तक मामले में प्रशासन की ओर से स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है। गौरतलब है कि अंकित को साल 2020 में पुलिस की स्पेशल सेल ने पकड़ा था।  उस पर हत्या, रंगदारी, हत्या की कोशिश, अपहरण समेत 2 दर्जन से अधिक केस दर्ज थे।

यह भी पढ़ें- देश में पहली बार चिकित्सकों को मिले 20 सैटेलाइट हैम संचार सेवा लाइसेंस

बता दें कि अंकित गुर्जर दिल्ली और वेस्ट यूपी क्षेत्र का इनामी बदमाश था। जिसपर सवा लाख रुपये का इनाम था। हाल ही में अंकित गुर्जर ने गैंगस्टर रोहित चौधरी से हाथ मिलाया था, जिसके बाद गुर्जर और चौधरी ने अपना गैंग बनाया था। दोनों ही साउथ दिल्ली इलाके में अपना वर्चस्व बना रहे थे। उसी दौरान अंकित को गिरफ्तार किया गया था।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।

आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments