शिवानी मोरवाल, संवाददाता
शालीमार बाग – देशभर में आज 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है जिसके चलते जगह-जगह देशभक्ति कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है। ऐसा ही एक नज़ारा दिल्ली के पीतमपुरा के DU ब्लॉक में देखने को मिला, जहां सभी RWA के सदस्यों ने मिलकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसका मकसद छोटे बच्चों के अदंर देश भक्ति की भावना को पैदा करना था।
इस कार्यक्रम में स्थानीय विधायक बंदना कुमारी भी शामिल हुई, जिन्होंने RWA के कामों की सहारना करते हुए उनको बधाई भी दी, उनका कहना था कि यहां देश भक्ति के सभी रंग देखने को मिले है। यहां बच्चों से लेकर बुजुर्ग भी इस दिन को बड़े ही उत्साह के साथ माना रहा हैं।
इस कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहीं RWA की उपाध्यक्ष शैली जैन का कहना था कि इस कार्यक्रम का पूरा श्रेय यहां के स्थानीय निवासियों को जाता है जिन्होंने हमारा इतना साथ दिया, उनका कहना था कि इस कार्यक्रम का मकसद लोगों को एकजूट करना था, जो कहीं ना कहीं कोरोना जैसी महामारी के कारण दूर हो गए है और साथ ही बच्चों के अंदर देश भक्ति की भावाना को पैदा करना है।