निशा गुप्ता
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार द्वारा रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ अभियान चलाया गया हैँ। जो आज से राजधानी दिल्ली में शुरू किया गया हैं। ये अभियान प्रदूषण के खिलाफ चलाया गया हैं। इस अभियान के तहत दिल्ली की सड़को पर लगभग 25000 वॉलेंटियर तैनात किए जाएंगे।
राजधानी दिल्ली में आय दिन प्रदूषण बढ़ते जा रहे हैं। जिसका एक कारण यह हैं कि सड़को पर चलती गाड़िया अक्सर रेड लाइट ऑन होने पर रूक तो जाती हैं मगर गाड़ियों का इंजन ऑन ही रहता हैं। जिससे गाड़ियों में से धुआं निकलता रहता हैं। इसी मुद्दे को लेकर दिल्ली सरकार ने रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ अभियान शुरू किया गया हैं। जिसके तहत दिल्ली की सड़को पर लगभग 25000 वॉलेंटियर तैनात किए जाएंगे और इन सभी वॉलेंटियरो के हाथो में प्लेकॉड होगां। इनका कार्य यह होगा कि, रेड लाइट ऑन होने पर लोगों के गाड़ियों के इंजन को ऑफ करवाना।
ये भी पढ़ें – गुड न्यूज: दिल्ली मेट्रो की इस लाइन के सभी स्टेशनों में फ्री वाईफाई
दिल्ली की 90 सड़को पर लगभग 10 – 10 वॉलेंटियर तैनात किए जाएंगे, मुख्य सड़को पर लगभग 20 – 20 पर्यावरण वॉलेंटियर तैनात किए जाएंगे। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए कड़े से कड़े कदम भी उठाना पड़े तो उठाया जाएगा।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं।