Sunday, December 29, 2024
spot_img
Homeअन्यअफवाहों के बीच सीबीएसई ने जारी किया नोटिस, 15 नवंबर से शुरू...

अफवाहों के बीच सीबीएसई ने जारी किया नोटिस, 15 नवंबर से शुरू होंगे सीबीएसई टर्म-1 एग्जाम

बबीता चौरसिया

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने हाल ही में सीबीएसई टर्म-1 की परीक्षा की डेट शीट, टाइम टेबल जारी करने की घोषणा की थी। इसी बीच सीबीएसई एग्जाम डेट शीट आने से पहले सोशल मीडिया पर अफवाहों का दौर शुरू हो गया। बोर्ड ने अफवाहों के ही संबंध में नोटिस जारी किया है।

सीबीएसई के प्रवक्ता रमा शर्मा ने ट्वीट कर कहा है कि, “सोशल मीडिया पर वायरल हो रही डेटशीट बोर्ड द्वारा जारी नहीं की गई है। इसलिए छात्रों और उनके माता-पिता से अनुरोध है कि वह इस तरह की अफवाहों में न आए। बोर्ड जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर ओरिजिनल सीबीएसई परीक्षा तिथि पत्र 2022 पीडीएफ जारी करेगा।”

ये भी पढ़े – भारत नगर -ऑपरेशन सजग हो रहा सफल ,वाहन चोरी और स्नेचर गैंग गिरफ्तार

बता दें कि इन दिनों सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी के साथ सीबीएसई की 2022 की डेटशीट वायरल हो रही है। जिसमें यह दावा किया गया है कि सीबीएसई की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा 15 नवंबर से टर्म-1 की होनी है। बोर्ड ने पुष्टि की है कि यह फर्जी डेटशीट है और बोर्ड जल्दी ही एग्जाम डेट जारी करेगा। जिसमें सीबीएसई टर्म-1 की परीक्षाओं से संबंधित सभी जानकारी होगी। जैसे सीबीएसई टर्म-1 परीक्षा का समय, तिथि, दिन, विषय का नाम। सीबीएसई टर्म-1 की परीक्षा नवंबर-दिसंबर में व टर्म-2 की परीक्षा मार्च-अप्रैल 2022 में आयोजित करेगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।

आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments