ब्यूरो रिपोर्ट
नई दिल्ली। इन्द्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने दिल्ली और सीमावर्ती नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम सहित अन्य शहरों में सीएनजी और पीएनजी के रेट में एक बार फिर इजाफे की घोषणा की है। नई दरें 13 अक्टूबर के सुबह छह बजे से प्रभावी हो गई हैं। एक पखवाड़े के भीतर दूसरी बार इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने रेट में यह वृद्धि की है।
इस बढ़ोत्तरी से पेट्रोल, डीजल की रिकॉर्ड ऊंची कीमतों से पहले से त्रस्त लोगों को बड़ा झटका लगा है।
ये भी पढ़ें – ‘एक बच्चे के कल को संवारो, देश का भविष्य संवारो के उद्देश्य से लॉन्च किया ‘देश का मेंटॉर’
गैस डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी ने कहा है कि इस वृद्धि के बाद दिल्ली में सीएनजी का नया रेट 49.76 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है। वहीं, पीएनजी की कीमतें 35.11 रुपये प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर हो गई हैं। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में पीएनजी का नया रेट 34.86 रुपये प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर हो गया है। वहीं, इन शहरों में सीएनजी की नई दरें 56.02 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई हैं।
अन्य शहरों में सीएनजी की नई कीमतें इस प्रकार है, गुरूग्राम 58.20 प्रति किलोग्राम, रेवाड़ी 58.90 प्रति किलोग्राम, मेरठ, शामली में 63.28 रूपए प्रति किलोग्राम है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं।