बबीता चौरसिया
नई दिल्ली। प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली सरकार ने गुरुवार को ‘पर्यावरण साथी चैटबॉट’ को लॉन्च किया है। प्रदूषण के विरुद्ध युवाओं की भागदारी को मजबूत करने के लिए पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने यूनिसेफ के सहयोग से चैटबॉट और सूचनात्मक वेबसाइट को लॉन्च किया। इस चैटबॉट के जरिए पूरे देश से लगभग 10 लाख युवा जुड़ेगें, जिसमें से 50 हजार युवा दिल्ली से होंगे।
ये भी पढें – छापेमारी के दौरान पुलिस ने दिल्ली के सदर बाजार से 1500 किलो पटाखों को बरमाद किया
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय पर्यावरण साथी चैटबॉट के बारे में बताते हुए कहा, कि “दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई में यह चैटबॉट के माध्यम से युवाओं को सक्रिय किया जाएगा। इससे जुड़ने के लिए 9650414141 वाट्सएप नंबर पर हाय लिखकर भेजना होगा। जो युवा पर्यावरण साथी बन कर काम करेंगे, उन्हें नंबर दिए जाएंगे। अधिक नंबर पाने वाले 100 युवाओं को सम्मानित किया जाएगा।”
आपको बता दें कि इस वक्त दिल्ली सरकार प्रदूषण के नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध अभियान चला रखा है। इसके साथ अभियान के लिए सरकार ने अलग-अलग विभागों, एमसीडी, डीडीए समेत सभी विभागों को एक साथ आकर लड़ाई को आगे बढ़ाने का काम किया है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं