बबीता चौरसिया
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में दिवाली के लिए बाजार सज चुके हैं। कोरोना की तीसरी लहर की आंशका के बावजूद भी दिल्लीवासियों में दिवाली को लेकर उत्साह नजर आ रहा है। जिसके चलते खरीदारी के लिए बाजारों में बड़ी संख्या में लोग आ रहें हैं। दिवाली त्योहार के अवसर पर हमेशा ही दिल्ली के बाजारों में चीनी लाइट् की मांग बहुत अधिक रहती है, लेकिन इस बार बाजारों का नजारा इसके बिल्कुल उल्ट नजर आ रहा हैं।
दिवाली का त्योहार 4 नंवम्बर को मनाया जाएगा। इस अवसर पर खरीदारी के लिए दिल्ली के बाजारों लोगों की भीड़ देखी जा रही है। लोग घरों को सजाने का सामान, दीये, लड़ियां, लक्ष्मी पूजन का सामान की खरीदारी कर रहें हैं।
ये भी पढ़ें – दिल्ली की तिहाड़ जेल में आपस में भिड़े कैदी
इस बार की दिवाली पिछले कई सालों की दिवाली से खास है, क्योंकि इस बार बाजारों में ‘मेड इन इंडिया’ सामानों की मांग बढ़ रही है। फिर वह चाहे मिट्टी के दीये हो या लड़ियां, घर को सजाने का कोई अन्य सामान ही क्यों न हो, सभी में लोगों की पहली पसंद ‘मेड इन इंडिया’ सामान की ही है।
इस दिवाली पर लोग घर को जगमगाने के लिए गोबर और मिट्टी से बने दीयों का इस्तेमाल करने वाले हैं। पर्यावरण संरक्षित दीये दीपावली के मौके पर बाजारों में आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। इन दीयों की कम कीमत की वजह से इनकी बाजार में भारी मांग है। इन दीयों की विशेषता है, कि जलने के बाद यह आसानी से मिट्टी में मिल कर खाद बन जाते हैं। त्योहार के मौके पर लोगों में इन दीयों को खरीदने को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं।