निशा गुप्ता
नई दिल्ली। दिल्ली में डेंगू के मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। जिसके चलते अस्पतालों में बेड्स की कमी होने लगी हैं। इसी मुद्दे को लेकर दिल्ली सरकार ने आदेश दिए हैं कि कोरोना मरीजों के घटते मामले को देखकर दिल्ली सरकार ने सरकारी और प्राइवेट होस्पिटलों के बेड्स जो कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित हैं उनकी संख्या को कम कर दिया है, इससे डेंगू मरीजों के इलाज के लिए बेड्स की संख्या बढ़ा दी जाएंगी।
ये भी पढ़ें – कांग्रेस की 70 दिन, 70 विधानसभा और 700 किलोमीटर ‘पोल खोल यात्रा’ 25 अक्टूबर से होगी शुरू
राजधानी दिल्ली में पिछले एक हफ्ते में डेंगू के 243 मामले सामने आए हैं। इसके चलते दिल्ली सरकार सतर्क हो गई है और अस्पतालों में ज्यादा से ज्यादा बेड्स की सुविधा करवाने की कोशिश कर रही है। दिल्ली में अब तक डेंगू की चपेट में आए मरीजों की संख्या 723 पहुंच गई हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं।