बबीता चौरसिया
दिल्ली। दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन के सभी स्टेशनों पर फ्री वाईफाई की सेवा शुरू हो गई है। अब मुफ्त हाई-स्पीड वाईफाई से इंटरनेट का इस्तेमाल यात्री कर सकेंगे। कोरोना के विपरीत परिस्थितियों में इस त्योहारों के सीजन पर दिल्ली मेट्रो दिल्ली वालों को यात्रा के दौरान मुफ्त इंटरनेट की सुविधा का उपहार दिया है। डीएमआरसी ने रविवार को यह सुविधा शुरू की है। अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली मेट्रो ट्रेनों (एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन को छोड़कर) के अंदर भी इस सुविधा को शुरू करने पर काम कर रहा है।
जबकि दिल्ली मैट्रो ने 2020 की जनवरी से ही नई दिल्ली और द्वारका सेक्टर-21 के स्टेशनों को जोड़ने वाली एयरपोर्ट लाइन के ट्रेन के सभी डिब्बों हाई-स्पीड इंटरनेट की सेवा शुरू की गई थी। कोविड के कारण से ही वाई-फाई की सुविधा मिलने में यात्रियों को इतना विलंब हुआ है। येलो लाइन के सभी स्टेशन अंडरग्राउंड है, ऐसे में यात्रियों को हमेशा ही इंटरनेट नेटवर्क की दिक्कत रहती है। अब दिल्ली मेट्रो ने इस परेशानी का हल निकाल लिया है, जिसके चलते यात्रिगण मुफ्त इंटरनेट सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे।
ये भी पढ़ें – दिल्ली के शालीमार बाग में अस्पताल का शिलान्यास किया केजरीवाल ने/
डीएमआरसी ने अपने एक बयान में कहा है कि “दिल्ली मेट्रो सदैव इसी प्रयास में रहता है कि वह किस तरह से अपने यात्रियों की यात्रा के अनुभव को बेहतर बना सके। समयपुर बादली से हुडा सिटी सेंटर तक सभी मेट्रो स्टेशनों पर मुफ्त वाई-फाई इंटरनेट की सेवा को सफलतापूर्वक शुरू कर दिया है। दिल्ली मेट्रो के अन्य स्टेशनों पर भी फ्री वाई-फाई सुविधा का विस्तार करने का काम हाई स्पीड पर चल रहा है।”
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं।