Friday, December 27, 2024
spot_img
Homeअन्यरोहिणी कोर्ट में गैंगवार के बाद अदालतों की सुरक्षा के कड़े उपाय

रोहिणी कोर्ट में गैंगवार के बाद अदालतों की सुरक्षा के कड़े उपाय

दिल्ली दर्पण टीवी

नई दिल्ली। हाल ही में रोहिणी कोर्ट में हुई गैंगवार ने अदालतों की सुरक्षा को लेकर दिल्ली पुलिस की चिंता बढा दी थी। गैंगवार की वारदात के बाद पुलिस द्वारा किए गए एनकाउंटर की घटना ने दिल्ली की जिला अदालतों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए थे।


अब अदालतों की सुरक्षा को बढ़ाने के लिए दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना के निर्देशन में दिल्ली पुलिस में नई पॉलिसी बनाई है। इसके तहत इंस्पेक्टर रैंक के एक.एक पुलिस अधिकारी को दिल्ली की सातों जिला अदालतों की सुरक्षा का इंचार्ज बनाया गया है।

ये भी पढ़े   – दिल्ली के सार्वजनिक स्थलों पर नहीं होगा मूर्ति विसर्जन


एसीपी रैंक के अधिकारियों को सुपरविजन का जिम्मा सौंपा गया है, जो यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी अदालतों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहें, ताकि वहां आने वाले जज, वकील और मुवक्किल से लेकर पुलिसवाले और अपराधी तक सभी सुरक्षित रहें। इस संबंध में एक आदेश जारी किया गया है।


दिल्ली पुलिस की प्रोटेक्टिव सिक्योरिटी डिविजन के स्पेशल कमिश्नर डॉ. आई.डी. शुक्ला द्वारा जारी आदेश के अनुसार इंस्पेक्टर मुकेश कुमार को रोहिणी कोर्ट, इंस्पेक्टर संजय कुमार सिन्हा को राऊज एवेन्यू कोर्ट, इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह को द्वारका कोर्ट, इंस्पेक्टर विवेक कुमार त्यागी को कड़कड़डूमा कोर्ट का, इंस्पेक्टर दिनेश कुमार मुदगल को तीस हजारी कोर्ट का, इंस्पेक्टर संजीव कुमार को पटियाला हाउस कोर्ट का और इंस्पेक्टर अजय सिंह नेगी को साकेत कोर्ट का सिक्योरिटी इंचार्ज नियुक्त किया गया है।


प्रेसिडेंट सेल के एसीपी प्रशांत जुंदे को रोहिणी कोर्ट का प्रेसिडेंट सेल के ही एसीपी विजय रस्तोगी को राऊज एवेन्यू कोर्ट का, एचएम सेल के एसीपी अजय गुप्ता को द्वारका कोर्ट का, प्रेसिडेंट सेल के एसीपी अवतार सिंह को कड़कड़डूमा कोर्ट का, सुप्रीम कोर्ट सिक्योरिटी के एसीपी जगदीश प्रसाद को तीस हजारी कोर्ट का, दिल्ली हाई कोर्ट सिक्योरिटी के एसीपी सुनील कुमार को पटियाला हाउस कोर्ट का और पीएम सेल के एसीपी अशोक कुमार को साकेत कोर्ट का सुपरवाइजरी ऑफिसर बनाया गया है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।

आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments