–जूही तोमर
नई दिल्ली। राजधानी के महिंद्रा पार्क इलाके में खुल रहे शराब के ठेके के खिलाफ स्थानीय निवासियों ने धरना, प्रदर्शन कर विरोध जताया है। ठेके के विरोध में लोकल निवासियों के साथ महिलाएं भी शामिल थीं। महिलाओं में भी आक्रोश दिखाई दे रहा है और उन्होंने अपना रोष जताया।
दिल्ली में जगह जगह रेजिडेंशियल एरिया में खुल रहे शराब के ठेके से स्थानीय लोग काफी परेशान दिखाई दे रहे है। बता दे कि आज दिल्ली के महिंद्रा पार्क में खुल रहे शराब के ठेके की दुकान से लोगों ने नाराजगी व्यक्त की और स्थानीय लोगों ने शराब के ठेके के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया ।
ये भी पढ़ें – दिल्ली में यदि OUTOFF CONTROL होता है प्रदूषण तो , लॉकडाउन पर विचार किया जाएगा- केजरीवाल
स्थानीय लोगों का कहना है कि शराब की दुकान रेजिडेंशियल एरिया में न खोली जाए, भले ही किसी और जगह खोली जाए, क्योंकि यहां पर शराबी लोगों का जमावड़ा लग जाता है, जिसकी वजह से महिलाओं को आने जाने में काफी दिक्कत होती है । ऐसे में महिंद्रा पार्क बदनाम भी होगा और महिलाओं के साथ कोई भी दुर्घटना घटने का डर भी बढ़ता जायेगा
स्थानीय लोगो ने शराब के ठेके खोले जाने को लेकर दिल्ली सरकार को भी घेरा। लोगों का कहना है कि दिल्ली सरकार बिजली फ्री, स्वच्छ पानी की बात की थी पर दिल्ली को तो शराब की दुकानों से सजाया जा रहा है। जहां मालूम हो कि दिल्ली में नई शराब नीति लागू कर दी गई है। इसमें जहां पहले 25 साल की उम्र के लोगों को शराब पीने की अनुमति थी, वहीं अब 21 साल कर दी गई है। दिल्ली सरकार बच्चो के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं