संवाददाता, जूही तोमर
राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन (ग्रेप) का पहला लेवल यानी येलो अलर्ट जारी कर दिया है। ग्रेप नियमों के चालू होने के बाद भी बाजारों में भीड़ कम नहीं हो रही और मेट्रो स्टेशन के बाहर शारीरिक दूरी के नियमों की धज्जियां उड़ती नज़र आ रहीं हैं।
दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए दिल्ली मेट्रो गाइडलाइंस के मुताबिक कुल क्षमता से 50 फीसदी यात्रियों को सवारी करने की अनुमति दी गई है, जबकि कोई भी यात्री खड़े होकर यात्रा नहीं कर सकेगा। मेट्रो में सीमित यात्री संख्या के बाद स्टेशनों के बाहर लंबी कतारें लग गईं। मालूम हो कि दिल्ली-एनसीआर में काम करने वाले बड़ी संख्या में यात्री मेट्रो सेवा का इस्तेमाल करते हैं।
ऐसे में राजधानी दिल्ली में यात्रियों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। दफ्तर जा रहे लोगों को लाइनों में घंटेभर से ज्यादा समय तक खड़ा रहना पड़ा। बात करे बाजारों की तो बाजारों में भी लोगो की काफी भारी तादाद में भिड़ देखने को मिल रही है और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर लोग बेफिक्र नजर आ रहे जैसे की उन्हें कोरोना का कोई खौफ ही न हो।