जूही तोमर
राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्राँन के मामले बढ़ते जा रहे है। हाल ही में चार और नए मरीजो के मामले सामने आए है, जिससे यहां ओमिक्राँन के मामले कुल बढ़कर 6 हो गए है। बता दे की कोरोना की रोकथाम के लिए आरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो दिल्ली में क्रिसमस और नववर्ष के कार्यक्रमों में रोक लगाई जा सकती है। क्योंकी कार्यक्रम में लोगो की भीड़ जुटने की वजह से अगर इस बीच मामले बढ़ते है तो एक्सपर्ट ले राय लेकर कुछ प्रतिबंध लगाए जाएंगे। हॉलाकि उन्होने स्पष्ट किया है कि वर्तमान के हालात को देखते हुए एसी किसी उपाय की आवशयकता नही है। उन्होने कहा कि दिल्ली सरकार पूरी तरह नए वैरिएंट से लड़ने को तैयार हैं। यदि आवशयक पड़ी तो प्रतिबंध लगाएंगे ।
ये भी पढ़ें – आखिर क्यों निगम कर्मचारी हुआ नोटा को वोट देने को मज़बूर ?
दिल्ली के स्वास्थय मंत्री सत्येंद्र जैन ने मंगलवार को बताया कि दिल्ली में अभी तक 6 लोग ओमिक्रॉन वैरिएंत से संक्रमित पाए गए है। जिनमें से 1 मरीज ठिक होकर घर जा चुका है। ओमिक्रॉन के सारे मामले विदेश से आए लोगो में पाए जा रहे है, सभी मामले स्टेबल हैं और फिलहाल स्थिती नियंत्रण में है। सत्येंद्र जैन ने बताया की वर्तमान में 35 कोविड संक्रमित मरीज़ और 3 संदिग्ध मामले एलनजेपी अस्पताल में भर्ती है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं