संवाददाता, दिल्ली दर्पण टीवी
नई दिल्ली। एक्समार्ट इंटरनेशनल के निदेशक, एक्सपोर्ट प्रमोशन कौंसिल फोर हैंडिक्राफ्ट, टीपीएफ और जेआईटीओ दिल्ली चैप्टर जैसे विभिन्न संगठनों से संबद्ध राजेश कुमार जैन को इंडिया एक्सपो मार्ट के निदेशक मंडल में स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया गया है।
उनकी नियुक्ति की घोषणा आईईएमएल की 11वीं असाधारण जनरल मीटिंग में कार्यकारी अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ने की।
चार्टर्ड अकाउंटेंट, कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट और सेंट जेवियर्स कोलकाता से कॉमर्स ग्रेजुएट राजेश कुमार जैन हैंडिक्राफ्ट एक्सपोर्ट में देश-विदेश में ख्याति प्राप्त एक्सपोर्टर हैं। उन्हें हस्तशिल्प निर्यात में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अनेक अवार्ड मिल चुके हैं।
ये भी पढ़ें – क्या दिल्ली के स्कूलों में मिड ये डे मील के नाम पर बांटी जा रही है नकली चावल के रूप में मौत
राजस्थान के लाडनूं के मूल निवासी राजेश जैन हैंडिक्राफ्ट एक्सपोर्ट के लिए विख्यात हैं। नोएडा, दिल्ली, जोधपुर, जयपुर स्थित एक्समार्ट इंटरनेशनल हैंडिक्राफ्ट के विभिन्न आयटम विदेशों में निर्यात करती है। एक्समार्ट इंटरनेशनल द्वारा अमेरिका, यूरोप, चीन समेत दुनिया के दर्जनों देशों में निर्यात किए जाने वाले ये आयटम राजस्थानी व विभिन्न प्रांतों की नायाब हस्तशिल्प कला के सजावटी व उपयोगी आयटम्स होते हैं जिन्हें देश-विदेश में खूब पसंद किया जाता है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं