-दिल्ली दर्पण ब्यूरो
दिल्ली। पंजाब में पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह की नयी राजनैतिक पार्टी को पंजीकरण करने से पूर्व है आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग की नियत पर सवाल उठायें है। आम आदमी पार्टी नेता राघव चड्ढा ने बीजेपी की और इशारा करते हुए कॉन्फ्रेंस में यह दावा किया कि चुनाव आयोग के ग्रुप को लाभ पहुंचने के लिए पार्टी रजिस्ट्रेशन के नियमों में बदलाव करने जा रही है। उन्होंने कैप्टन अमरेंद्र सिंह का नाम लिए बिना कहा कि चुनाव आयोग यदि आचार संहिता लागू होने के बाद जल्दबाजी में उनकी पार्ट का पंजीकरण करता है तो इसका लाभ बीजेपी को होगा।
राघव चढ्ढा ने कहा कि बीजेपी के इशारे पर केवल चुनाव लाभ के लिए चुनाव आयोग जल्दबाजी में नियमों की अनदेखी कर रहा है। राघव चढ्ढा ने कहा कि चुनावों की घोषणा और चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद किसी राजनैतिक पार्टी को रजिस्टर्ड करना गलत है। राघव चढ्ढा ने चुनाव आयोग से पांच सवाल पूछे है। जिसमें पूछा गया है की चुनाव आयोग यह स्पेशल तयारी क्यों कर रहा है ? वह किस ग्रुप को फायदा पहुंचना चाहता है।