प्रियंका आनंद
नई दिल्ली।। पूरा देश जहां कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन से निपटने की कोशिश में लगा हुआ है तो वहीं कांग्रेस पाट्री से चौ. अनिल कुमार ने सोमवार को एक प्रैसवार्ता में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि बेहद ही दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि आम आदमी पार्टी की तरफ से कोरोना टैस्टिंग सेंटरों पर लोगों के टैस्ट नहीं किए जा रहे हैं। जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि दिल्ली के लगभग सभी सेंटरों पर आए लोगों को खाली हाथ ही लौटाया जा रहा है और कारण यह बताया जा रहा है कि पीड़ीत अपने डॉक्टर से पहले लिखवा कर लाए तब ही कोरोना टैस्ट किया जाएगा।
प्रैसवार्ता में अनिल ने बताया कि दिल्ली में कोरोना के मरिजों का रेट कम दिखाने के लिए एसा किया जा रहा है ताकि लोगों को यह आशवासन आ जाए कि दिल्ली में कोरोना के केस अब कम हो गए हैं लेकिन सच्चाई कुछ और ही है। आगे जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि जहां कोरोना टैस्टिंग सेंटर को बढ़ाने चाहिए वहीं उन्हें कम किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने बीते दिनों के आकड़े बताते हुए कहा कि जहां 80 हजार से लेकर 1 लाख तक टैस्टिंग हो रही थी अब वह खट कर 90- 95 हजार रही, 14 तारिख को वह 79578, 15 तारिख को 67624 और 16 जनवरी को 65621 टैस्ट हुए। मतलब साफ है कि मरिजों के टैस्ट के साथ छेड़छाड़ कर के 40% तक कम दिखया गया है।
ये भी पढ़ें – दिल्ली में इलेक्ट्रिक बसों की शुरुआत एक नए युग की शुरुआत है : अरविन्द केजरीवाल , मुख्यमंत्री दिल्ली
मरिजों में से बहुत से लोग वह भी है जो स्टूड़ेंट्स है, जिन्हें अपने काम के कारण ऑफिस जाना पड़ता है या फिर जिनको किसी दुसरी जगह पर सफर या यात्रा करनी होती है। साथ ही उन्होंने बताया कि एक तरफ तो दिल्ली के मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री लोगों को टैस्ट कराने के लिए जागरूक कर रहे है। कोरोना से बचने के लिए यह भी कहा जा रहा है कि सोशल डिस्टेंसिग का पालन करिऐ, मास्क पहनिए और क्वारेंटिंग रहिए तो दुसरी ओर सेंटरों का एसा हाल गंभीर चिंता का विषय है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं