संवाददाता, दिल्ली दर्पण टीवी
नई दिल्ली। राजधानी में वीकेंड कर्फ्यू के ऐलान के बाद अब डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा है कि दिल्ली मेट्रो और बसें अब पूरी क्षमता के साथ चलेंगी। डीडीएमए ने दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लगाने के साथ ही कुछ बड़े फैसले लिए हैं।
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि दिल्ली में बस स्टैंड और मेट्रो स्टेशनों के बाहर भारी भीड़ हो रही थी। अब बसें और मेट्रो पूरी कैपेसिटी पर चलेंगी। मास्क लगाना जरूरी होगा।
मनीष सिसोदिया ने बताया है कि ओमीक्रोन का ग्राफ बढ़ रहा है लेकिन इससे ज्यादा नुकसान नहीं हो रहा है। दिल्ली में इस समय 11000 केस और हॉस्पिटल में 350 मरीज हैं। ऑक्सीजन पर 124 और वेंटीलेटर पर 7 लोग हैं। उन्होंने कहा कि लोग जल्दी ठीक हो रहे हैं लेकिन खतरा तो है ही। होम आइसोलेशन जरूरी है। बढ़ते केस को देखते हुए कंट्रोल जरूरी है। इसीलिए डीडीएमए ने दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं