Monday, November 25, 2024
spot_img
Homeअन्यजनता की सहूलियत के लिए लगा वार्ड 33 में आधार कार्ड कैंप

जनता की सहूलियत के लिए लगा वार्ड 33 में आधार कार्ड कैंप

पहले भी कई बार लग चूका है आधार कार्ड कैंप

पुनीत गुप्ता , दिल्ली दर्पण टीवी

बेगमविहार ,वार्ड 33 N

दिल्ली का वार्ड 33N आजकल काफी सुर्खियों में है कारण है रोटेशन के बाद इस सीट का जनरल हो जाना फ़िलहाल में यहाँ से आम आदमी पार्टी की रीना धर्मेंद्र कुमार निगम पार्षद है , पहले यह सीट महिला आरक्षित हुआ करती थी लेकिन एमसीडी चुनाव 2022  से पहले यह सीट सामान्य  हो गयी , यानि की अब कोई भी व्यक्ति यहाँ से अपनी दावेदारी दिखा सकता है। यही कारण है की अब दूर गाँव के प्रत्याशी भी यहाँ पर अपनी ताकत दिखाने लगे है जिसमे अशोक कुमार नैने भी शामिल है। जिन्होंने 24 घंटो के अंदर ही पुरे वार्ड को अपने पोस्टरों से फाड़ डाला , हर खम्बे पर पोस्टर , हर दिवार पर पोस्टर लगाने शुरू कर दिए है। उन्होंने तैयारी तो नांगल गांव से की थी लेकिन आरक्षित होने के बाद अशोक नैने का मोह अब उस गांव से छूट गया जिसके बाद अब वो अपनी धर्मपत्नी के संग वार्ड 33 में अपनी ज़मीन तलाशते हुए नज़र आ रहे है लेकिन वार्ड के लोगो का कहना है की वो किसी भी बाहरी व्यक्ति को स्वीकार नहीं करेंगे। लेकिन चुनावी हलचल के साथ कई पोस्टर नेता अब वार्ड में दिखने लगे है।

इसी बीच वार्ड के लोगों के लिए अच्छी खबर यह रही की लोगो को आधार कार्ड की सुविधा उनके क्षेत्र में ही करवाई गयी जिसमे आधार कार्ड से जुड़े कई काम निगम पार्षद ऑफिस में ही किये गए , पहले भी कई आधार कार्ड कैंप यहाँ पर लगे है जिसमे हज़ारो लोगो ने यहाँ फायदा उठाया भी है।

ये भी पढ़ें – नहीं रहे महाभारत के भीम

आम आदमी पार्टी के जिलाअध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने कहा की आधार कार्ड को लेकर कई लोग परेशान थे उन्हें दूर SDM दफ्तर जाना पड़ता है चाहे नाम बदलवाना है , फ़ोन नंबर बदलवाना हो या नया आधार कार्ड बनवाना हो। लोगों को कई तरह की परेशानी हुआ करती थी इस वजह से हम अक्सर यहाँ आधार कार्ड कैंप का आयोजन करते रहते है और हज़ारो की सांख्य में लोग इसका फायदा भी उठाते है।  

धर्मेंदर कुमार ने आगे कहा की वार्ड में विकास कार्य लगातार चल रहा है , सिविर के काम की वजह से मुख्य सड़को पर जलभराव है जिसकी वजह से कुछ लोगों में नाराजगी भी है लेकिन बहुत जल्द सिविर बन कर तैयार हो जायेगा। उसके तुरंत बाद सड़कों काम भी शुरू होगा और यह सब परेशानी हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी। इसके साथ ही धर्मेंदर कुमार ने कहा की आम आदमी पार्टी   पानी और सड़क की समस्या को ख़त्म करने में लगी हुई है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।

आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments