सुशील कुमार
नई दिल्ली।। राजधानी दिल्ली में कोरोना महामारी के कारण 14 फरवरी से नर्सरी से आठवीं तक की कक्षाओं के लिए स्कूल दो साल बाद खुल रहे हैं। आप को बात दें कि कोरोना महामारी बढ़ते मामले को देखते हुए स्कूलों को बंद कर दिया गया था लेकिन बीते सोमवार से नौवीं से बारहवीं तक के स्कूल खुल गए थे और अब 14 फरवरी से नर्सरी से आठवीं तक की कक्षाओं के लिए स्कूल खोल दिये जायेंगे। इसके लिए स्कूलों की तरफ से छात्रों के घर पर मैसेज और ईमेल के माध्यम से सहमति पत्र भेजे गये है और स्कूलों की ओर से अभिभावकों को कहा गया है कि वह यह सुनिश्चित करें कि बच्चा अपना सामान इस्तेमाल करें।
लेकिन आभी भी अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने से डर रहे हैं लेकिन बच्चों के परिवार वालों ने कहा है कि प्रार्थना सभा अलग-अलग कक्षाओं के आधार पर हो जिससे कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन हो सके। शिक्षा निदेशालय ने निर्देश के मुताबिक स्कूल खुलने के बाद बच्चों पर एक सप्ताह तक किताबें लाने का दबाव न बनाया जाए और उनके मनोरंजन के लिए विभिन्न गतिविधियों को शामिल करने के लिए भी कहा है।
साथ ही कहा है कि स्कूल खुलने पर शिक्षकों को बच्चों व उनके साथ पहुंचे अभिभावकों का स्वागत करना होगा और कई स्कूल वालो ने कहा है कि हम स्कूल खोलने के लिए तैयार हैं। इस दौरान बच्चों की सुरक्षा और कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान रखा जाएगा।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं