सुशील कुमार
नई दिल्ली।। राजधानी दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने दिल्ली में काम करने वाले पुलिसकर्मियों को अब ट्रांसफर पोस्टिंग के लिए सिफारिश लगवाने को लेकर एक ब़डा आदेश जारी किया है। जिसमें कमिश्नर राकेश अस्थाना ने कहा है कि अब दिल्ली पुलिस में ट्रांसफर पोस्टिंग के लिए राजनीतिक सिफारिश बिल्कुल नहीं चलेगी।
अगर सिपाही से लेकर स्पेशल कमिश्नर तक किसी ने भी मंत्रियों या बाहर से किसी से सिफारिश लगवाने की कोशिश की तो सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी और आदेश में कमिश्नर राकेश अस्थाना ने कहा कि ट्रांसफर पोस्टिंग में राजनीतिक प्रभाव का इस्तेमाल दंडनीय होगा। आदेश के बाद पुलिस महकमे में खलबली मची हुई है।
बता दें कि 2012 में भी पुलिस आयुक्त ने इस तरह का एक आदेश जारी किया गया था। लेकिन कुछ समय बाद ही दोबारा ट्रांसफर पोस्टिंग में पैरवी का सिलसिला शुरू हो गया था जिसको लेकर पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने आदेश जारी किया है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं