Sunday, January 12, 2025
spot_img
Homeदिल्ली NCRAAP पार्षद उतरे नाले में, फिर दिखे दूध से नहाते

AAP पार्षद उतरे नाले में, फिर दिखे दूध से नहाते

दिल्ली दर्पण टीवी
नई दिल्ली।
राजधानी में MCD ELECTION को लेकर चलते विवदों के बीच आम आदमी पार्टी के पार्षद हसीब उल हसन ने गजब काम कर लोगो का दिल जीत लिया। हसीब, सफाईकर्मी बन गंदे नाले की सफाई के लिए खुद ही नाले में उतर गए। इसके बाद उन्‍हें फिल्‍म ‘नायक’ के अनिल कपूर की तरह दूध से नहाते देखा गया।

यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट : आम्रपाली के सभी घर खरीदारों को फ्लैट मिलना सुनिश्चित

हसीब उल हसन शास्‍त्री पार्क इलाके के दौरे पर थे। तभी उन्‍होंने एक नाला देखा। नाले को लेकर उन्होंने स्थानीय लोगो से बात की तब लोगो ने बताया, कि यह नाला जाम पड़ा है। इससे बदबू आती है जिससे आसपास के लोगों को काफी तकलीफ होती है। इसके बाद हसीब उल हसन खुद ही सफाई कर्मी बन गए। उन्‍होंने किसी को नहीं बुलाया। खुद ही सफाई करने के लिए सीधे नाले में उतर गए । हसीब ने कमर में रस्‍सी डाली और नाले में कूद गए। इस दौरान कुछ समर्थक उन्‍हें बाहर से पकड़े रहे। हसीब ने खुद ही नाला साफ करना शुरू कर दिया। पार्षद को नाला साफ करते देखने के लिए वहां अच्‍छी-खासी भीड़ जमा हो गई। नाले की सफाई के बाद हसीब जब बाहर निकले तो गंदगी से लथपथ थे। इसके बाद उनके समर्थकों ने उन्‍हें दूध से नहला दिया। बिल्‍कुल फिल्‍म ‘नायक’ के अनिल कपूर स्‍टाइल में।


आप पार्षद के नेता के इस काम का वीडियो बनाकर कुछ लोगों ने सोशल मीडिया में भी शेयर किया। वीडियो में हसीब नाले की सफाई करते और दूध से नहाते दिख रहे हैं। वैसे हसीब ने खुद के नाले में उतरने के बारे में पूछे जाने पर कहा कि भाजपा शासित निगम ने कुछ भी नहीं किया है। बुरा हाल है। गंदगी से लोग परेशान हैं इसलिए आज उन्हें नाले में उतरना पड़ा। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले पांच साल से इस नाले की सफाई नहीं हुई। इस बारे में कई बार अधिकारियों से कहा गया लेकिन किसी ने कुछ नहीं किया।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।

आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments