Friday, December 27, 2024
spot_img
Homeदिल्ली NCRअहीर : पहले खेड़की दौला टोल फ्री कराया, फिर दिल्ली-जयपुर हाईवे जाम...

अहीर : पहले खेड़की दौला टोल फ्री कराया, फिर दिल्ली-जयपुर हाईवे जाम किया

दिल्ली दर्पण टीवी
नई दिल्ली।
प्रदर्शनकारियों ने भारतीय सेना में ‘अहीर रेजिमेंट’ के (Ahir Regiment In Indian Army) गठन की मांग के समर्थन को लेकर गुरुग्राम के खेड़की दौला टोल पर दिल्ली-जयपुर हाईवे को जाम कर दिया। हरियाणा के गुरुग्राम में अहीर समुदाय के लोग अपनी जाति के नाम पर सेना की एक टुकड़ी का नाम रखने की मांग कर रहे हैं। अहीर समुदाय के लोगों ने ऐलान किया था कि वे राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर बुधवार को एक प्रदर्शन रैली करेंगे । यह देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा कड़ी कर दी है।

यह भी पढ़ें- अब जल्द ही उत्तराखंड के रास्ते जा सकेंगे कैलाश मानसरोवर

सेना में अहीर रेजिमेंट बनाने की मांग कर रहे संयुक्त अहीर रेजिमेंट मोर्चा ने बुधवार सुबह खेड़की दौला टोल प्लाजा को फ्री करवा दिया l टोल प्लाजा पर किसी भी वाहन से टोल टैक्स नहीं वसूला जा रहा है। इसकी वजह से आम दिनों में टोल प्लाजा पर लगने वाले जाम से भी वाहन चालकों को नहीं जूझना पड़ा। मोर्चा की ओर से टोल प्लाजा के पास स्थित धरना स्थल से रैली भी निकाली जाएगी l इसको लेकर गुरुग्राम पुलिस ने पूरी तैयारी की हुई है। दिल्ली जयपुर हाईवे पर अभी आवागमन पूरी तरह सुचारु रूप से जारी है।
पुलिस उपायुक्त (ट्रैफिक) वीरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि हीरो होंडा चौक पर सभी वाहनों को सुभाष चौक/पटौदी रोड की ओर भेजा जाएगा। पुलिस उपायुक्त के मुताबिक सभी भारी और मालवाहक वाहनों को दिल्ली जाने के लिए पंचगांव और फरीदाबाद से केएमपी एक्सप्रेसवे लेने की सलाह दी गई है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।

आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments