Sunday, December 29, 2024
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़उप्र बोर्ड EXAM 2022 के लिए चलेंगी परीक्षा स्पेशल बस

उप्र बोर्ड EXAM 2022 के लिए चलेंगी परीक्षा स्पेशल बस

दिल्ली दर्पण टीवी
नई दिल्ली।
उत्तर प्रदेश में बोर्ड परीक्षा 24 मार्च से शुरू हो रही हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के दौरान स्टूडेंटस को परीक्षा केंद्र तक आराम से पहुंचाने के लिए परीक्षा के पहले और समाप्ति के बाद दोनों पालियों में परिवहन निगम की ओर से परीक्षा स्पेशल बसों का संचालन किया जाएगा। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने 15 मार्च को बोर्ड परीक्षा की वीडियो कान्फ्रेसिंग में इस बात के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ेंTAX सेविंग के साथ इनकम भी , पाएं 14.05 लाख तक का RETURN


उन्होंने सार्वजनिक परिवहन के लिए भी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करने को कहा है कि परीक्षा केंद्रों पर आने-जाने की सुगम व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। छात्रों के प्रति उचित सहयोग के लिए परिवहन निगम कर्मियों तथा सार्वजनिक परिवहन कर्मियों को सेन्सेटाइज करने के निर्देश दिए गए हैं। माध्यमिक शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला की ओर से समीक्षा बैठक का कार्यवृत्त जारी किया गया है। प्रत्येक परीक्षा केंद्र के बाहर सहायता या शिकायत दर्ज करने के लिए गठित हेल्पलाइन नंबर, ट्विटर हैंडल, फेसबुक पेज एवं डेडीकेटेड ई-मेल आईडी प्रदर्शित करने को कहा गया है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।

आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments